1. आपका लेखन हस्तलिखित होना चाहिए।
2. आपका लेखन "कान्वेंट नोटबुक – सिंगल लाइन" पर लिखा जाना चाहिए।
3. आपका लेखन सिर्फ हिंदी भाषा में होना चाहिए।
4. अगर आपका लेखन AI निर्मित हुआ पाया गया, तो आपको इस प्रतियोगिता से अयोग्य कर दिया जाएगा।
5. आपके लेखन में कम से कम 2000 शब्द होने चाहिए।
6. जब आप लेखन लिख रहे हों, तो प्रत्येक पंक्ति के बाद लाइन का अंतर होना चाहिए।
7. इस प्रतियोगिता में हमें आपके स्वयं के विचार चाहिए, इसलिए किसी भी तरह की नकल (कॉपीराइट सामग्री) नहीं होनी चाहिए।
8. आपका लेखन निर्धारित समय के भीतर जमा होना चाहिए।
9. आपका यह लेखन इस तरह लिखा होना चाहिए कि परीक्षक आपकी लिखावट को आसानी से पढ़ व समझ सके।
10. एक फोन नंबर पर एक ही व्यक्ति एक बार में भाग ले सकता है। फ़ोन नंबर ही आपका रजिस्ट्रेशन व रोल नंबर होगा |
11. आपके लेखन की जांच तीन चरणों मे परीक्षकों के द्वारा पूर्ण किया जाएगा।
11. विजेताओं का चयन किया जाएगा और उन्हें उनके जन्म वर्ष (YOB) के अनुसार इनाम दिया जाएगा।"
~जैसे अगर कोई विजेता 2010 में जन्मा है, तो उसे ₹2010 का इनाम मिलेगा और यदि कोई विजेता 1995 में जन्मा है, तो उसे ₹1995 का इनाम मिलेगा।
१२. "हम विजेताओं को बुलाकर इनाम देंगे और उन्हें अपने विचार व्यक्त करने का मौका भी देंगे। उन्हें अपने यात्रा खर्च स्वयं वहन करने होंगे, जबकि लंच और डिनर हमारी ओर से होगा।"
१३. "हम आपको विजेता घोषित करने की जानकारी आपके ईमेल या फोन नंबर के माध्यम से देंगे।"
१५. "पुरस्कार राशि पर TDS (टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स) से संबंधित सभी नियम लागू होंगे।"
१६. "किसी भी जानकारी, सुझाव या किसी असुविधा की स्थिति में, आप हमें ईमेल या फोन (सुबह x बजे से शाम y बजे तक) के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।"
📧 support@vishnuvallabh.org
📞 9129477466